पिछले एक घंटे से
सोने कि कोशिश कर रहा था लेकिन जब महसूस हुआ कि मेरे विचार द्वंदों ने मेरी नींद
को सिरहाने से कहीं परे धकेल दिया तो उठकर लिखने बैठ गया अपने इन विचार द्वंदों को
और ये विचार द्वन्द क्या ? बस पिछले तीन महीनों कि भाग-म-भाग और चें-चें, पें-पें
| कभी मन कहता है कि यहाँ से लिखना शुरू करो; तो दिमाग अड़ जाता है नही यहाँ से मत
लिखो इसको अलग से लिखना, तो कभी शब्द अटक जाते हैं ये बोल के कि जनाब ! पहले ये तय
करो कि कौनसी यात्रा को पहले लिख के पूरा करना है ?
पूर्वोत्तर यात्रा
कि भूमिका लिख रहा हूँ लगभग अंतिम चरण में है पूर्ण होते ही आप सबके लिए यहाँ उपलब्ध
होगी साथ ही इसे आप चित्रों के साथ मेरे फेसबुक प्रोफाइल https://www.facebook.com/Pareevrajak.Niraj पर भी पढ़ पाएंगे |
नोट - पिछले कुछ वर्षो से लेखन कार्य बंद था इसलिए ब्लॉग में केवल
मेरे कुछ यात्रा के दौरान लिए गए चित्र ही होंगे, अब धीरे –धीरे मै अपने
यात्रा संस्मरणों को लिखने कि कोशिश कर रहा हूँ | अतः यहाँ आपको जल्दी ही पढने को मिलेंगे, लेकिन यात्राओं के दौरान मेरे द्वारा लिए गए चित्रों को आप मेरी फेसबुक प्रोफाइल https://www.facebook.com/Pareevrajak.Niraj पर जाकर भी देख सकते हैं या फिर आप मेरे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/pareevrajak/ पर भी जाकर देख सकते हैं |
#Pareevrajak #Photography #Travel #TravelBlog #Northeast #North-East #Purvottar Bharat #North-East-India
Nice writing ji
ReplyDelete